Latest News

दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा, अनेक राज्यों में होगी व्यापक वर्षा

Neemuch headlines June 26, 2023, 9:00 am Technology

दक्षिण-पश्चिम मानसून अब मुंबई और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश, दिल्ली, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान और हरियाणा, उत्तराखंड के बाकी हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी उत्तरप्रदेश पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल: पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण, ओडिशा के कुछ हिस्सों और उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई। राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ तेलंगाना के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई। झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश आदि में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

आज की संभावित गतिविधि :-

स्काईमेट के अनुसार आज सोमवार को पश्चिमी तट, ओडिशा, झारखंड, उत्तर-पश्चिम भारत, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा होने की उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ तीव्र बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिम भारत में भी कुछ अच्छी बारिश होने की संभावना है। तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, केरल, बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश में बारिश और तूफान की आशंका है।

Related Post