गुजरात में आए बिपरजॉय तूफान ने तबाही मचा दी है। इंसान, पेड़ और जानवर सब इस तूफान की जद में आ गए। इस तूफान में शेर के दो बच्चे (शावक) भी हताहत हुए। दरअसल, शेर के ये दो बच्चे तूफान के चलते एक कुएं में जा गिरे।
जिसके बाद वन विभाग की टीम उन्हें रेस्क्यू करने पहुंची। घटना गुजरात के अमरेली की है। यहां तेज बारिश के साथ तूफान आया था। जिसमें कई जानवर हताहत हो गए। इसी के चलते दो शावक कुएं में गिर गए थे जिन्हें वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। - अमरेली के जाफराबाद में तेज हवा के साथ बारिश ।
अमरेली में गिर पूर्व के जसधर रेंज में शेर के 2 शावक अपने परिवार से बिछड़ कर एक कुएं में गिर गए। मूसलाधार बारिश में वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया
• दोनों शावकों को कुएं से बाहर निकालकर इलाज किया गया।
• इलाज के तुरंत बाद शावक को उनकी मां से मिलवाने के लिए जंगल में छोड़ दिया गया।