Latest News

Cyclone Biporjoy जखी बंदरगाह से महज 180 किमी दूर समुद्र में उठी 15 से 20 फीट ऊंची लहरें

Neemuch headlines June 15, 2023, 12:02 pm Technology

साइक्लोन बिपरजॉय तेजी से गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र की ओर बढ़ रहा है। इसके आज शाम जखौ बंदरगाह से टकराने की आशंका है। समुद्र से सटे मांडवी में इस समय तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। यहां समुद्र में 15 से 20 फीट ऊंची लहरें उठ रही हैं। उधर, भुज-नखतराना हाईवे के बीच शिवम पाटिया के पास लगे पब्लिक नोटिस होर्डिंग्स तेज हवा के कारण उड़ गए। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय जखौ बंदरगाह से महज 180 किमी दूर है।

यह द्वारका से 210 किमी, नलिया से 210 किमी और पोरबंदर से 290 किमी दूर है। तूफान फिलहाल 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसके आज शाम गुजरात तट से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात 'बाइपरजॉय' के आज शाम जाखू बंदरगाह के पास से गुजरने की संभावना है।

 गुजरात के सभी तटीय जिलों में प्रशासन अलर्ट हो गया है। मुख्यमंत्री ने डैशबोर्ड के माध्यम से प्रभावित जिले के विभिन्न गांवों के सरपंचों से बातचीत की। द्वारका और कच्छ के साथ-साथ जामनगर में आज भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने 15 और 16 जून को कच्छ, जामनगर और देवभूमि द्वारका में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 15 से 16 तारीख की दोपहर तक पावागढ़ के मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। श्री सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ ट्रस्ट के स्वामित्व वाले सभी मंदिर आज 15 तारीख को तीर्थयात्रियों के लिए बंद रहेंगे। चक्रवात के संभावित प्रभाव को देखते हुए कच्छ के स्कूलों और कॉलेजों में दो और दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है।

अब 17 जून तक शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। शासकीय, अनुदानित अनुप्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि प्राचार्य व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय आना होगा।

Related Post