ओडिशा के बालासोर में स्थित बहानगर रेलवे स्टेशन के पास 2 जून को हुए ट्रेन हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए। हादसे के 1 हफ्ते बाद भी दुर्घटना स्थल पर पड़े हुए डिब्बों से बदबू आ रही है।
लोगों ने आशंका जताई कि यह बदबू सड़े हुए शवों की है। रेलवे के पास भी शिकायत पहुंची और जांच में बदबू से अंडों का कनेक्शन भी सामने आ गया। सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बकाया कि रेलवे स्टेशन के पास रह रहे लोगों ने शिकायत की कि वहां पड़े कुछ डिब्बों से बदबू आ रही है। उन्होंने डिब्बों में कुछ शव अब भी पड़े हुए हैं। लोगों की शिकायत पर रेलवे ने वहां सर्चिंग की। चौधरी ने कहा कि यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की पार्सल वैन में करीब तीन टन अंडे ले जाए जा रहे थे। हादसे के बाद अंडों वहीं पड़े रहे और समय के साथ सड़ने लगे। इन अंडों सड़ने के कारण दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि जांच में जैसे ही पता चला कि सड़े हुए अंडे वहां पड़े हैं।
हमने 3 ट्रैक्टरों की मदद से उन अंडों को हटवा दिया है और क्षेत्र में सफाई कर दी है।