Latest News

मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान ग्रामीणों की समस्‍याओं के समाधान के लिए है कलेक्टर दिनेश जैन

Neemuch headlines May 26, 2023, 6:49 pm Technology

नीमच। मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान ग्रामीणों की समस्‍याओं का गांव में समाधान करने का माध्‍यम है।

ग्रामीणजन जागरूक होकर इन शिविरों का लाभ उठाये और योजनाओं के लाभ से वंचित रहे हितग्राही अपना आवेदन प्रस्‍तुत कर योजनाओं का लाभ उठाये। शासन व्‍दारा राजस्‍व विभाग सहित कई विभागों की अनेक सेवाएं ऑनलाईन कर दी गई है। ग्रामीणजन इन विभागों की सेवाएं आनलॉईन घर बैठे मोबाईल के माध्‍यम से प्राप्‍त कर सकते है। यह बात कलेक्‍टर दिनेश जैन ने शुक्रवार नीमच जनपद के ग्राम घसुण्‍डी जागीर में आयोजित कलस्‍टर स्‍तरीय जनसेवा शिविर में गांव की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, जनपद सीईओ राजेन्‍द्र पालनपुरे सहित अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जनसेवा शिविर में ग्रामीणों को भवन निर्माण अनुमति पत्र चालू खसरा नकल नक्‍शा नकल की प्रति , अनुग्रह सहायता राशि सहित अन्‍य हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जनसेवा अभियान के तहत नीमच जिले में किये जा रहे नवाचारों के बारे में बताते हुए कहा, कि जिले में 16 साल व अधिक आयु की लगभग 10 हजार छात्राओं के स्‍कूलों और कॉलेजों में शिविर आयोजित कर, नि:शुल्‍क लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाए जा रहे है। आयुष्‍मान भारत योजना के तहत शेष रहे सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

जिले में लगभग 47 हजार लाडली लक्ष्‍मी बेटियों के हिमोग्‍लोबिन की जांच कर, उन्‍हें जांच कार्ड प्रदान करने का अभियान भी मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत चलाया जा रहा है। कलेक्‍टर ने कहा, कि राजस्‍व अभिलेखों में नाबालिग दर्ज ऐसे खातेदार जो अब बालिग हो गए है। उनके राजस्‍व रिकार्ड में बालिग के रूप में नाम दर्ज करने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक लगभग 2 हजार नाबालिग खातेदारों को चिन्हित किया गया है। जिन्‍हें बालिग के रूप में दर्ज किया जावेगा।

Related Post