Latest News

गर्मियों में 380 विशेष ट्रेनें 6,369 फेरे लगाएंगी, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

Neemuch headlines May 20, 2023, 9:25 am Technology

नई दिल्ली। इस साल गर्मियों के मौसम में पटना, नई दिल्ली, विशाखापट्टनम और मुंबई जैसे प्रमुख गंतव्यों के लिए 380 विशेष ट्रेनें 6,369 फेरे लगाएंगी। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस साल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें 1,770 अधिक फेरे लगा रही हैं। पिछले साल 348 विशेष ट्रेनों ने 4,599 फेरे लगाए थे।

मंत्रालय ने कहा कि पिछली गर्मियों के दौरान जहां प्रत्येक ट्रेन ने औसतन 13.2 फेरे लगाए थे, वहीं इस साल यह आंकड़ा 16.8 रहेगा। इस वर्ष जिन प्रमुख मार्गों पर यह विशेष ट्रेनें परिचालित की जाएंगी, उनमें पटना- सिकंदराबाद, पटना-यशवंतपुर, बरौनी-मुजफ्फरपुर, दिल्ली- पटना, नई दिल्ली-कटरा, चंडीगढ़ गोरखपुर, आनंद विहार-पटना, विशाखापट्टनम पुरी-हावड़ा, मुंबई- पटना और मुंबई-गोरखपुर शामिल हैं। कुल मिलाकर, 6,369 फेरे लगाने वाली इन 380 विशेष ट्रेनों में 25,794 सामान्य डिब्बे और 55, 243 शयनयान श्रेणी के डिब्बे हैं।

Related Post