Latest News

पटना में पेट्रोल 108 रुपए प्रति लीटर, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं भाव

Neemuch headlines February 23, 2023, 9:59 am Technology

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 2 डॉलर से भी ज्यादा की गिरावट आई है।

इस बीच गुरुवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है। नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ जबकि लखनऊ और पटना में इसकी कीमतों में तेजी आई है और 108 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। देश के चारों महानगरों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के भाव 40 पैसे गिरकर 96.59 रुपए लीटर पहुंच गए जबकि डीजल 40 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपए लीटर हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल के भाव 9 पैसे चढ़े और 96.57 रुपए लीटर बिक रहा जबकि डीजल 9 पैसे बढ़कर 89.767 रुपए लीटर हो गया है। बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ और 107.59 रुपए लीटर बिक रहा जबकि डीजल 4 पैसे चढ़कर 90.36 रुपए लीटर पहुंच गया है।

कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में बड़ी गिरावट दिखी है। कच्चे तेल का भाव करीब 2 डॉलर गिरकर 80.67 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई का रेट भी 2 डॉलर गिरावट के साथ 74.04 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.65 और डीजल 89.82, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव हैं।

इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.59 और डीजल 89.76, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76 और पटना में पेट्रोल 107.59 और डीजल 94.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है। रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज डयूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

Related Post