Latest News

ज्ञानोदय महाविद्यालय में मिनी ओलंपियाड 2022 का द्वितीय दिन बेहद रोमांचक रहा, इन्होंने मारी बाज़ी

Neemuch Headlines December 23, 2022, 7:54 pm Technology

नीमच। नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मिनी ओलंपियाड 2022 का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी देते हुए ज्ञानोदय महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद का द्वितीय दिन बेहद रोमांचक रहा। शुभारंभ संस्था के चेयरमैन अनिल चौरसिया, डायरेक्टर डॉ माधुरी चौरसिया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक श्रीवास्तव, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि अतुल चौरसिया, रिटायर्ड, एयर फोर्स ऑफिसर एवं प्रसिद्ध खिलाड़ी थे | अपने उद्बोधन में दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग जैसे अनुशासन एवं नियम के साथ यहां खेल रहे हैं उसे देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता है। वर्तमान समय में खेल अपनी चरम सीमा पर है और भारत की परचम को भविष्य में आप लोगों को ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है। अतुल चौरसिया ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का आह्वान किया। वहीं संस्था की निर्देशिका डॉ माधुरी चौरसिया ने कहा की खेलों के बिना जीवन अधूरा है। पढ़ाई के साथ साथ जीवन में खेल का भी अमूल्य स्थान है। आप सभी बेहतर खेल का प्रदर्शन करें और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने बेहतर ढंग से अपने खेल को खेलने का आह्वान किया। खेल अधिकारी सुजीत यादव ने बताया कि आज एथलेटिक्स, क्रिकेट, बोरा रेस, चम्मच रेस, डिस्क थ्रो, शॉट पुट तथा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालकवि बैरागी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुरेंद्र शक्तावत, आईटीआई प्राचार्य एसएस राठौर, ज्ञानोदय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग प्राचार्य डॉ दिनेश पाटीदार एवं फार्मेसी प्राचार्य डॉ कल्पना पाटीदार सहित भारी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

आज खेले गए मैच में क्रिकेट फाइनल में बालकवि बैरागी महाविद्यालय कंप्यूटर टीम ने फार्मेसी टीम को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया | गर्ल्स क्रॉस कंट्री दौड़ में प्रथम स्थान आरती पवार, द्वितीय स्थान मंजू चौधरी तथा तृतीय दिव्या धनगर को मिला।

उक्त तीनों छात्राएं नर्सिंग डिपार्टमेंट की हैं। स्पून रेस में प्रथम स्थान नर्सिंग की छात्रा सुमन धाकड़ को मिला जबकि द्वितीय स्थान दीपशिखा पवार बीएबीएड की छात्रा एवं तृतीय स्थान बीकॉम कंप्यूटर की छात्रा चक्षु बवेल को मिला।

द्वितीय सत्र के अतिथि प्रभु मूलचंदानी एवं मीनाक्षी तंवर थे जिन्होंने एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में शिरकत की प्रतियोगिता को सफल बनाने में ज्ञानोदय विद्यालय के समस्त अध्यापक की भूमिका सराहनीय रही।

Related Post