Latest News

शासकीय कॉलेज मनासा में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर व्याख्यान आयोजित

मंगल गोस्वामी December 23, 2022, 7:47 pm Technology

मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में दिनांक 22 दिसंबर 2022 को "राष्ट्रीय गणित दिवस" के अवसर पर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए एक क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ थे। इस विशेष व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के गणित विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. चंद्रशेखर बारीवाल थे। डॉ. धाकड़ ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गणित एक ऐसा विषय है जिससे सामान्यत: विद्यार्थी डरते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा कोई विषय नहीं है जो गणित से जुड़ा हुआ ना हो। इसलिए विद्यार्थियों को गणित से डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि इसे रोचक तरीके से समझने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. बारीवाल ने भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय को विद्यार्थियों के सामने विस्तार पूर्वक रखा जिनकी स्मृति में गणित दिवस मनाया जाता है। उन्होंने महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन संघर्ष से विद्यार्थियों को शिक्षा लेने की बात कही। इस अवसर पर मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग की अतिथि विद्वान प्रेरणा शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. मुकेश मालवीय ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. जी.के. कुमावत, डॉ. अनिल जैन, प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, प्रो. आशा पटेल, प्रो. स्मिता रावत सहित महाविद्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Post