Latest News

यही हे मेरा सन्देश भारत हो नशे से मुक्त एवं ऊर्जा संरक्षण को अपनाना है-प्राचार्य।

Neemuch Headlines December 22, 2022, 3:31 pm Technology

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत गुरु प्रसाद एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद के वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था चाईल्ड रिलिफ मिशन फाउंडेशन द्वारा सेक्टर क्रमांक 4 के ग्राम महुडिया मैं दिनांक 21 दिसंबर वार गुरुवार को शासकीय हाई विद्यालय महुडिया में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया!

इस अभियान के अंतर्गत अध्यक्ष अनूप सिंह चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति संकल्प एवं ऊर्जा साक्षरता अभियान के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण का संकल्प दिलाया!इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहां की समय रहते हुए ऊर्जा का संरक्षण कर लेंगे तो आने वाली पीढ़ियों को ऊर्जा की कमी के गंभीर संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए जरूरी है कि आम नागरिक व विद्यार्थी ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक रहें,संस्था सदस्य नवनीत अरोंदेकर में नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया!

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनूप चौधरी, सदस्य नवनीत अरोंदेकर, संस्था प्रधान गिरिराज विश्नोई, श्रीमती सरिता शक्तावत, श्रीमती मेघना भट्ट, नरेंद्र कुमार राजौरा, अमरदीप भाटी, श्रीमती त्रिशुला बोरीवाल, श्रीमती आराधना नीमामा, श्रीमती बबीता, श्रीमती दुर्गा यादव, श्रीमती राधा तोतला, श्रीमती सोनिया शर्मा, विष्णुलाल शर्मा एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित थे!

उक्त जानकारी संयुक्त सचिव रौनक दुग्गड ने दी!

Related Post