Latest News

आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ

रामेश्वर नागदा December 21, 2022, 8:15 pm Technology

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सीईओ जिला पंचायत गुरु प्रसाद एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग एवं अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अरविंद डामोर एवं नोडल अधिकारी नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद वीरेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आज दिनांक 21/12/22 को ग्राम जमुनिया कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं पहुंच कर अध्यक्ष ज्योति बैंस की अध्यक्षता में सेक्टर प्रभारी है रेखा जाटव ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के बारे में जागरूक करते हुए कहा की पिछले कुछ सालो से नशा लोगो को अपना आदी बना रहा है। लोग नशेड़ी बनकर अपना तथा अपनों का भविष्य बर्बाद करने को तुले हुए है. इसलिए हमें नशे से मुक्ति के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। आज की युवा गुटका, बीडी, सीक्रेट और शराब पीकर खुद को शाही जीवन देना का प्रयास करता है.हमारे देश का उज्जल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जानी लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है।

इसलिए हमें नशे से दूर रहना चाहिए एवं कार्यक्रम के अंत में सेक्टर प्रभारी रेखा जाटव ने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं व फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।

Related Post