Latest News

थड़ौद क्षैत्र मे लगने वाली केमीकल फैक्ट्री की विज्ञप्ति पर ग्रामीणो ने की आपत्ति, तहसीलदार को ज्ञापन देकर क्षैत्र मे लगने वाली फेक्ट्री का किया विरोध

प्रदीप जैन December 21, 2022, 7:19 pm Technology

सिंगोली। तहसील क्षैत्र के ग्राम थड़ौद धनगांव क्षैत्र मे लगने वाली केमीकल फेक्ट्री के लिए जमीन अधिग्रहण और अलाट करने के लिए शासन द्वारा एक विज्ञप्ति प्रकरण क्रमांक 000/31-2022-23 दिनांक 7-12-2022 आवदा ग्रीन अमोनियम कम्पनी उज्जैन के सिनियर मेनेजर शैलेन्द्र मिश्रा द्वारा अमोनियम केमीकल फेक्ट्री के लिए चाही गई के लिए जारी की गई। जिसमे क्षैत्र के सर्वे क्रमांक 147/10 से लगायत 143/13/2 तक कुल रकबा 99.545 हेक्टेयर जमीन चाही गई जिसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणो को लगी तो थड़ौद धनगांव क्षैत्र के सैकड़ो किसानो ने तहसील कार्यालय सिंगोली पहुंच कर नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी को ज्ञापन देकर केमीकल फेक्ट्री के लिए निकली विज्ञप्ति पर आपत्ति दर्ज करवाई तथा पुरजोर तरीके से केमीकल फेक्ट्री का विरोध किया ग्रामीणो का कहना है की हमारे इस क्षैत्र मे पहले ही सौर उर्जा प्लांट के कारण सैकड़ो बिघा जमीन किसानो से छीन ली गई है और अब ये केमीकल की फेक्ट्री के नाम पर किसानो की भूमि लेने पर शासन आमादा है। ग्रामीणो ने सरकार से मांग की हे की हमारे क्षेत्र को किसानी क्षैत्र ही रहने दे हमारे यहा केमीकल की फेक्ट्री लगा कर यहा के वातावरण को दुषित ना करे केमीकल के विषेले पानी से यहा की भूमी जहरीली हो जाएगी जिसके कारण हम लोगो का यहां रहना दुभर हो जाएगा। जानवरो के चरागाह की भूमि समाप्त हो जाएगी।

हम क्षैत्र के लोग इस केमीकल फेक्ट्री का पुरजोर विरोध करते है।

Related Post