Latest News

जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, रैली निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को तीर्थ ही रखने की मांग का राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदीप जैन December 21, 2022, 6:43 pm Technology

सिंगोली। सकल जैन समाज ने आज समाज के पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के झारखंड सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे तथा नारेबाजी करते हुए नगर मे रैली निकाली। जैन समाज के लोगो ने बापू बाजार से अपनी रैली प्रारम्भ की जो कि नगर के प्रमुख मार्गो चंद्र शेखर आजाद मार्ग, शीतला माता मार्ग, चौधरी मोहल्ला, अहिंसा पथ होते हुए विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वा चौराहा होते हुए बड़ी संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार राजेश सोनी को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व जैन युवा मंडल झांतला के युवा साथियो ने नगर में मोटरसाइकिल रैली भी निकाली। सकल जैन समाज की रैली नगर भ्रमण कर तहसील कार्यालय पहुंची जहां तहसीलदार राजेश सोनी को समाज के वरिष्टो ने ज्ञापन दिया।

ज्ञापन का वाचन प्रदीप जैन ने किया। आज की रैली मे सिंगोली सहित आसपास क्षैत्र के कदवासा झांतला थड़ौद धनगांव बोराव धांगमऊ कास्यां सहित अनेक स्थानो के श्रावक श्राविकाओ सहित बालक बालिकाओ ने भाग लिया।

Related Post