Latest News

सम्मेद शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने पर जीरन/हरवार जैन समाज मे जबरदस्त रोष, निकाली रैली, सर्व समाज का मिला समर्थन

दुर्गाशंकर लाला भट्ट December 21, 2022, 6:40 pm Technology

जीरन। झारखंड राज्य मे स्थित जैनियो के आस्था के केंद्र तीर्थराज सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार की अनुमति से पर्यटक स्थल घोषित कर जैन समाज की आस्था पर आघात पहुंचाने का काम किया है।

जिसको लेकर सरकार के इस निर्णय पर पुरे देशभर केे जैन समाज मे रोष है ।जिसका जैन समाज द्वारा विरोध प्रकट किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज सकल जैन समाज जीरन के द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख विरोध प्रकट किया गया। एवं समाजजनों की रैली जैन मंदिर जीरन से पीपल चौक, प्रतापगढ़ दरवाजा, पाटीदार मोहल्ला, बस स्टैंड गणपति, मंदिर होते हुए तहसील कार्यालय तक पहुंची इसमेंं समाज के बच्चे महिलाएं पुरुष आदि हाथों में जैन धर्म के झंडे एवं नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे तहसील कार्यालय में पहुंचकर सभी ने तीर्थ बचाओ के सामूहिक रूप से नारे लगाकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया बाद में समाज के अध्यक्ष रमेश मेहता ने अपना उद्बोधन दिया, नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय महासचिव ललित भामावत ने बताया कि हम अहिंसा परमो धर्म के पुजारी है उसी शांति से अपने तीर्थ को बचाएंगे

ज्ञापन का वाचन समाज सेवी ब्लॉक अध्यक्ष विनोद दक ने सम्मेद शिखर जी के महत्व एवं पवित्रता को बताते हुए किया कि झारखंड सरकार ने पारसनाथ पर्वत को बिना जैन समाज की सहमति के वन्यजीव अभ्यारण्य पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान पर्यटन धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाए। पारसनाथ पर्वतराज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत वन्य जीव अभ्यारण्य का एक भाग ओर तीर्थ माना जाता है लिखकर तीर्थराज की स्वंतत्र पहचान और पवित्रता नष्ट करने वाली झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रिय वन मंत्रालय द्वारा द्वारा जारी अधिसूचना क्र 2795 ई दिनांक 2 अगस्त 2019 को अविलंब रद्द किये जाने की मांग की रैली में समाज के सभी प्रमुख हस्तीमल भामावत, ज्ञानमल मोगरा, नारायणदास बाहेती, राजेंद्र मारू, शैलेन्द्र मारु, बाबूलाल भामावत, श्रेणिक पोरवाल, दीपक भामावत, राजेश चौधरी सुशील मेहता आदि प्रमुख समाजजन ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

समाज की रैली को नगर पंचायत अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, नगर के पार्षद प्रतिनिधि व समस्त पत्रकार साथियों एवं शरिफ मन्सूरी आदि सर्वधर्म के प्रमुखों ने अपना समर्थन दिया जैन समाज द्वारा आयोजित भारत बंद को जीरन कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ द्वारा समर्थन दिया गया है ज्ञापन के पश्चात समाज जन पुनः रैली के रूप में आराधना भवन पहुंचे जहां समाज के अध्यक्ष रमेश मेहता ने सर्व समाज एवं समाज जनों का आभार व्यक्त किया।

Related Post