Latest News

ख्याति अग्रवाल का एमबीबीएस में चयन, खेलो के साथ पढ़ाई मे भी अव्वल

Neemuch Headlines December 21, 2022, 6:38 pm Technology

नीमच। ख्याति अग्रवाल सबका जाना पहचाना नाम संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर मनीष और डॉक्टर मनीषा चमडिया की सुपुत्री ख्याति अग्रवाल को प्रथम प्रयास में नीट 2022 के माध्यम से पीपल्स मेडिकल कॉलेज भोपाल में प्रवेश मिला है वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि ख्याति अग्रवाल ने पढ़ाई के साथ तैराकी में भी नीमच जिले और देश का नाम रोशन किया है।

उन्होंने विभिन्न राज्य और राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले कर 26 गोल्ड और 33 सिल्वर मेडल अपने नाम किए हैं। सन 2017 में पेसिफिक स्कूल गेम्स आस्ट्रेलिया मे भारत का प्रतिनिधित्व कर नीमच और राज्य को गौरवान्वित किया है। ख्याति चमडिया परिवार की चौथी पीढ़ी है जो कि डॉक्टर होगी। ख्याति के दादाजी डा एल एन चमडिया ने भी नीमच क्षेत्र में लंबे समय तक चिकित्सकीय सेवा द्वारा पीड़ित मवानता की सेवा की है।

ख्याति के बहन स्तुति संभालेगी तैराकी कि कमान ज्ञात तो 2021 मे स्तुति ने म प्र ओवरआल चेम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Related Post