नीमच। सीबीएसई वेस्ट जोन तैराकी प्रतियोगिता दि 19 से 22 दिसम्बर भोपाल में आयोजित हो रही है जहाँ नीमच कोच आयुष गौड़ एवं बंटी मिथोरे सानिध्य मे ज्ञानोदय स्कूल से पृथ्वीराज सिंह गजेंद्र सिंह हारोद और कार्मल कान्वेंट से आरव वीरेंद्र शर्मा आज से भोपाल मे मप्र, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगड़, दमन द्वीप नागर हवेली से आये तक़रीबन 700 तैराक खिलाड़ियो के बीच दिखाएंगे अपना जलवा। वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि मात्र चार माह की प्रेक्टिस खिलाड़ियो और पेरेंट्स का जूनून और कोच आयुष गौड़, नीलेश घावरी, सुधा सोलंकी, रोहित अहीर एवं अभिषेक अहीर कि कड़ी मेहनत से इंटर स्कूल प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ी आरव एवं पृथ्वी पहली बार ज़ोनल प्रतियोगिता हेतु सिलेक्ट हुए है ।
नीमच न पा पूल पर प्रेक्टिस कर रहे खिलाड़ियो को तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी न. पा. प्रशासन ,स्कूल प्रशासन, पूल स्टॉफ ने दी शुभकामनाए ।