Latest News

58 छात्र सैनिकों का दल राष्ट्रीयस्तर एडवेंचर कैंप पूर्ण कर लोटा

रामेश्वर नागदा December 20, 2022, 9:17 am Technology

मंदसौर। जिला माउंटेनियरिंग एवं क्लाइमिंग एसोसिएशन के नेतृत्व में मंदसौर जिले से 58 छात्र सैनिकों का चयन राष्ट्रीय स्तरीय एडवेंचर कोर्स के लिए हुआ था।

यह शिविर होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में आयोजित किया गया इस शिविर में कई राज्यों से छात्र सैनिक शिरकत की जिसमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, केरला एवं मध्य प्रदेश राज्यों से 145 छात्र सैनिकों ने शिरकत की जिसमें मंदसौर जिले के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 04 छात्रा सैनिक, स्थानीय सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर के 28 छात्र छात्राएं, एडीफाई स्कूल के 9 छात्र सैनिक एवं एपीसी स्कूल प्रतापगढ़ राजस्थान से 16 छात्र सैनिक कुल 58 छात्र सैनिक शिविर में भाग लिया। यह शिविर राष्ट्रीय स्तरीय साहसिक गतिविधि संस्थान पचमढ़ी द्वारा आयोजित कीया गया । शिविर के दौरान प्रतिदिन 12 से 15 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, रेप्लिंग, जिपलाइन, वैली क्रॉसिंग, स्काई साइकलिंग, जिपलाइन, 32 ऑफ्ट्रिकल, कमांडो ब्रिज, बेलेंसिंग, बोटिंग, कयाकिंग, राइफल शूटिंग, आर्चरी, एवं कैंप के अंतिम दिन सभी राज्यों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई,।

एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत ने बताया कि यह सभी एडवेंचर छात्र-छात्राएं जिला माउंटेनियरिंग एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एवं ट्रूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया के नेतृत्व में साथ ही केयर टेकर ऑफिसर मनोहर राठौर, खेल प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार राठौर, एसोसिएशन की सीनियर गर्ल्स इंस्ट्राक्टर अंडर ऑफिसर अंजली सेन, सीनियर बॉयज कंपनी सार्जेंट मेजर पराग शर्मा, के नेतृत्व में कैंप पुरा किया ।

यह सभी छात्र सैनिक आज दोपहर 2 बजे तक मंदसौर लोटेगे। इस अवसर पर जिला माउंटेनियरिंग एवं स्पोर्ट्स क्लाइमिंग एसोसिएशन के पदेन अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर महोदय गौतम सिंह (आईएएस), पदेन उपाध्यक्ष एवं जिला अनुविभागीय अधिकारी बिहारी सिंह, पदेन उपाध्यक्ष एवं जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रिजवान खान, पूर्व नेवी अधिकारी एवं यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एलएन शर्मा, सेंट थॉमस विद्यालय मैनेजर लॉरेंस, मैनेजर फादर राकेश, प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस उप प्राचार्य सिस्टर मोनिग्रेस, एडिफाई स्कूल डायरेक्टर आदित्य सुराणा, प्राचार्य आदित्य पांडे, एपीसी स्कूल प्रतापगढ़ डायरेक्ट पिंकेश पोरवाल, प्राचार्या कविता डेरिक, जिला माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत, कार्यकारी, उपाध्यक्ष सचिन जैन, विश्व मोहन अग्रवाल, राकेश श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट योगेश कुमार पटेल, एसोसिएशन के सहसचिव जेनश बरडिया, कोषाध्यक्ष धीरज शुक्ला, स्काउट अधिकारी ललित कुमार, केयर टेकर ऑफिसर रौनक पाटीदार, आदि ने बच्चों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post