नीमच। आमजन को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टर जिला नीमच श्री मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत गुरुप्रसाद एवं अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की जनसहभागिता से वृक्ष मित्र जगदीश शर्मा द्वारा निरंतर प्रातः कालीन 2 घंटे नियमित श्रमदान अभियान कर परिसर विकास वाटिका को को स्वच्छ बनाया जा रहा है। दस दिवसीय श्रमदान, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत आज श्रमदान के नौवे दिवस म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड नीमच के सामाजिक कार्यकर्ताओं बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू द्वारा श्रमदान में सहभागिता कर जिला पंचायत के सामने मुख्य मार्ग से लगी विकास वाटिका में लगे सुंदर हरियाली फैलाए पौधों के आसपास साफ सफाई कर अनावश्यक एवं कटीली झाडियों को हटाया, पौधेां की छंटनी एवं गार्डन में हो रहे कचरे को एकत्र किया गया। आयोजन में अरविन्द डामोर सर के मार्गदर्शन में औषधीय एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया गया एवं उनकी सुरक्षा हेतु संकल्प दिलाया गया। डामोर ने जगदीश शर्मा द्वारा चलाये जा रहे श्रमदान अभियान की सराहना की। पर्यावरण एवं स्वच्छता मित्र जगदीश शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को समाज सेवा क्षेत्र में पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान से जुड़कर अन्य सामाजिक क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
आयोजन में जिला पंचायत के विनोद इक्का, राजेन्द्र शर्मा, जन अभियान परिषद के पवन कुमरावत सहित परामर्शदाता जीवन तिवारी, सुश्री मीनू त्रिपाठी, श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती श्वेता जोशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।