Latest News

आयुष्मान कार्ड में पूर्णता हासिल करने किशनपुरा पंचायत ने लगाया शिविर, घर में नहीं मिले हितग्राही तो खेतों में जा पहुंचे सचिव

प्रदीप जैन December 19, 2022, 8:31 am Technology

सिंगोली । तहसील क्षैत्र के गांव किशनपुरा में पंचायत ने आयुष्मान कार्ड बनाने में पूर्णता हासिल करने के लिए रविवार को विशेष शिविर लगाया। लेकिन वंचित हितग्राही जब शिविर में हाजिर नहीं हुए तो पंचायत सचिव उनके घर पहुंचे। जब हितग्राही घर पर भी नहीं मिले तो सचिव ने खेतों में जाकर उनके कार्ड बनाए। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देश की पालना में जावद जनपद की ग्राम पंचायत किशनपुरा के सचिव कालूराम धाकड़ ने रविवार को सुबह 9 बजे किशनपुरा ग्राम पंचायत के भील आदिवासी गांव पाण्डुकुड़ी के घर घर पहुचने पर भी रहवासी नही मिले तो उनके कुए खेत पर किसानी कार्य करते हुए लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बोल रहे थे। पँचायत सचिव धाकड़ ने भील आदिवासी समुदाय के लोगो को खेतों में काम करते हुए उनके आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें आयुष्मान कार्ड से होने वाले लाभ बताकर उन्हें जागरूक कर रहे थे। सचिव कालूराम धाकड़ ने मीडिया को बताया कि किशनपुरा पँचायत में कुल120 लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित है जिन्हें आज रविवार को वंचित लोगो के घर घर पहुचे जब घर पर नही मिले तो उनके खेतो में पहुचकर उनके आयुष्मान बनाये गए हम एक को भी आयुष्मान कार्ड से वंचित नही रखेगे। वही किशनपुरा उचित मूल्य की दुकान से केंद्र सरकार से। गरीबो को मुफ्त व प्रदेश सरकार से 1 रुपये किलो मिलने वाले अनाज पात्र धारियों की ई केवायसी भी की गई।

Related Post