Latest News

सिंगोली कॉलेज के नामकरण सहित कॉलेज में अतिरिक्त कक्षो कंप्यूटर सामग्री व बाउंड्रीवॉल के लिए परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा ने की 8 करोड रुपए की शासन से मांग

प्रदीप जैन December 17, 2022, 9:28 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली कॉलेज के नामकरण और कॉलेज में बढ़ते छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष निर्माण सहित कंप्यूटर सामग्री व कॉलेज और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से पत्र लिखकर 8 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने की शासन से मांग की है परिषद अध्यक्ष सुरेशचंद जैन भाया बगड़ा ने बताया की सिंगोली क्षेत्र को कॉलेज के नवीन भवन की ऐतिहासिक सौगात देने के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव ने जनता की मांग पर कॉलेज का नामकरण स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा के नाम पर करने की घोषणा की थी। परन्तु आज तक उस घोषणा पर अमल नही हो पाया है इसका स्मृति पत्र भी उच्च शिक्षा मंत्री को दिया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया ने बताया की वर्तमान समय मे सिंगोली महाविद्यालय मे लगभग 500 छात्र छात्राऐ अध्यनरत है जिनमे 400 से अधिक तो छात्राऐ है ऐसी दशा मे महाविद्यालय मे व्यवस्थाओं के साथ साथ संसाधनो को बढाने की नितांत आवश्यकता हो रही है। सुरेश जैन भाया ने मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से बात कर के शीघ्र ही इस विषय पर ध्यान देकर समाधान करने की मांग की।

Related Post