Latest News

क्रिसमस पर्व अवसर पर MPVHA संस्था द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंर्तगत कोविड वैक्सीनेशन कैम्प व हेल्थ प्रमोशन गतिविधि का किया आयोजन

रामेश्वर नागदा December 17, 2022, 7:13 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन संस्था, जेएसआई के सहयोग से एम राइट परियोजना के अंतर्गत एमपीवीएचए द्वारा राज्य परियोजना समन्वयक श्री मनीष सक्सेना के नेतृत्व में व जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल के मार्गदर्शन में स्पेशल डे गतिविधि के अंतर्गत क्रिसमस पर्व के अवसर पर कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल मनासा में प्रिंसीपल के साथ समन्वय कर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प व हेल्थ प्रमोशन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स गतिविधि का आयोजन नीमच जिले के ब्लॉक मनासा के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल मनासा में किया गया। जिसमें स्कूल प्राचार्य सिस्टर मैरी, सभी शिक्षकगण व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ब्लॉक समन्वयक समन्वयक शमील चौहान द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमे एमपीवीएचए संस्था, व एम राइट परियोजना, अपने साथियो का परिचय दिया गया और कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन कर वैक्सीन से छूटे हुए 13 छात्र व छात्राओं को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया व साथ ही एक प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से उपस्थित विधार्थियो से कोविड वैक्सीनेशन संबंधी 15 प्रश्नो को पूछा गया, ओर उसके फलस्वरूप जिन विद्यार्थियों ने सही उत्तर दिया उन्हें पुरस्कार का वितरण किया गया। साथ ही सांता क्लॉज द्वारा बच्चों को टॉफी वितरण कर मनोरंजन भी कराया गया। प्राचार्य महोदया ने हमारी संस्था का ओर परियोजना का आभार ओर धन्यवाद व्यक्त किया गया व साथ ही संस्था के कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीनेटर एएनएम श्रीमती सरोज कुँवर, ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान एवं क्लस्टर समन्वयक राजपाल आर्य, चंदा साल्वी व इरफान मंसूरी व 8 वैक्सीन एम्बेसडर का सहयोग रहा।

Related Post