Latest News

स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नेताओं की उदासीनता के बीच रोड व नाले की ऊंचाई से परेशान आक्रोशित व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए स्वयं मंत्री सकलेचा पहुंचे रतनगढ़

निर्मल मूंदड़ा December 17, 2022, 6:33 pm Technology

संभागीय इंजीनियर, रोड ठेकेदार से चर्चा कर रोड की ऊंचाई 2 फीट कम करने के दिये दिशा निर्देश,व्यापारियों ने माना आभार

रतनगढ़। रतनगढ़ मे 3.6 किलोमीटर लंबे घाट सेक्शन निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है।इस निर्माण के दौरान नीमच सिंगोली रोड के दोनों तरफ लगभग 150 से अधिक दुकानदार एवं रहवासी मकान मालिक व्यापार व्यवसाय कर आजीविका चला रहे हैं उक्त कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य के दौरान रोड निर्माण कंपनी के ठेकेदार के द्वारा रतनगढ से गुजरने वाले मार्ग की चौड़ाई के साथ ही ऊंचाई भी कांफी अधिक बढ़ा दी।जैसे ही रोड के दोनों तरफ पर बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य शुरू होते ही निर्माणाधीन नाले की ऊंचाई से इस मार्ग मे पडने वाली सभी दुकाने पूरी तरह से दबने के साथ ही गलियो के रास्ते बहुत नीचे रह कर आने जाने का मार्ग भी पूरा बंद हो रहा था कई जगह पर तो ये स्थितिया बन गई की दुकानो व मकानो से लोगो के निकलने का रास्ता ही बंद हो गया।जिससे सभी का व्यापार व्यवसाय पूरी तरह से चौपट होकर बर्बादी का पूरा अंदेशा बन गया था।इस दौरान परेशान व्यापारियों की समस्याओ के बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नेतागण केवल मुकदर्शक बनकर चुप्पी साध कुंभकर्णी निद्रा मे सोये रहे। व्यापारियों एवं आमजन की समस्या से इनका कोई सरोकार नहीं रहा।जिससे रहवासियों एवं व्यापारियों मे भारी नाराजगी देखी गई। मजबूरन आक्रोशित रहवासियों एवं व्यापारियों ने स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से नायब तहसीलदार श्रीमति मोनिका जैन, संभागीय इंजीनियर संतोष सुपेकर को ज्ञापन देकर निर्माण कार्य को तुरंत रूकवाने की मांग की।जैसे ही व्यापारियों की इस गम्भीर समस्या का उक्त मामला क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के संज्ञान मे पहुंचा तो उन्होने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रतनगढ़ में व्यापारियों व रहवासियों के बीच पहुंचकर मौका मुआयना कर समस्या के समाधान के लिए रोड निर्माण कंपनी ठेकेदार अभयसिंह राजपूत, संभागीय इंजीनियर संतोष सुपेकर से चर्चा कर उचित कदम उठाने का निर्देश देते हुए रतनगढ़ नगर के बीच से गुजरने वाले मार्ग पर रोड व नाले की ऊंचाई 2 फीट नीचे करने के निर्देश दिए। ठेकेदार के द्वारा दुकानो के सामने बनाए गए 3 फिट नाले को भी पूरा तोड़ कर आने जाने का रास्ता साफ किया। इसके साथ ही रोड़ नीचा करने पर आने वाले अतिरिक्त खर्च को शासन से स्वीकृत कराने की भी बात कही। सकलेचा के प्रयास से स्थानीय व्यापारियों एवं रहवासियों को बडी राहत मीली एवं सभी ने धन्यवाद अर्पित किया। वही जब व्यापारी व रहवासी अपने आप को लाचार एवं असहाय महसूस कर रहे थे तब स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने कोई सहयोग नहीं किया।लैकिन अब कैबिनेट मंत्री सकलेचा द्वारा समस्या के समाधान किये जाने के बाद स्वयं झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। जिसकी चौराहों पर चर्चा चल रही है

Related Post