Latest News

"महिलाओं के प्रति रखे सकारात्मक दृष्टिकोण" विषय पर जीरन महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

दुर्गाशंकर लाला भट्ट December 17, 2022, 6:29 pm Technology

जीरन। शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्राचार्य डॉ के. एल. जाट के निर्देशन में महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर रणजीत सिंह चंद्रावत ने कहा कि पुरुषों को माता एवं बहनों के घरेलू एवं बाहरी कार्य में पूर्ण सहयोग देना चाहिए, जिससे कि महिलाएं अपने कौशल में और अधिक पारंगत हो सके। ओर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके साथ ही बताया कि महिलाओं को उनके कार्यस्थल पर या अन्य सावर्जनिक स्थलों पर कभी असहज महसूस ना हो इस तरह का माहौल समाज के पुरुषों द्वारा निर्मित किया जाना चाइये, महिला उत्थान, महिला सशक्तिकरण , को परिभाषित करते हुए समाज व इतिहास मे महिलाओं के त्याग व बलिदान को बताया कार्यशाला में डॉ. हेमलता जोशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहां की अपने घर की महिलाओं को आगे बढ़ाने में घर के पुरुष को सदैव तत्पर रहना चाहिए, ताकि महिला वर्ग को भी आत्मनिर्भर बनने का शुभ अवसर प्राप्त हो सके। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर कृष्णा सोलंकी ने किया। कार्यशाला में समिति सदस्य प्रो.वंदना राठौर, डॉ. विष्णु निकुम सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Post