मनासा । विधानसभा क्षेत्र के खिमला ब्लॉक गांव में ग्रीनको प्रापर्टीज लिमिटेड कम्पनी द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही जिसको लेकर सेकडो ग्रामीणजन आदोलन कर रहे है।
ग्रामीणो की मांग है कि कम्पनी द्वारा जो भुमि अधिग्रहण की जा रही वह भुमि ही हमारी जीवीका का साधन है, उक्त भुमि से अनाज उपजाऊ कर जीवन व्यापन करते आ रहे है। आदिवासी लोगों की भूमि अधिगृहित किए जाने के विरोध में शुक्रवार को पांचवे दिन है। ग्रामीणों की मांगों के समर्थन मे धरने एवं उपवास कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आर सागर कछावा, मनीष पोरवाल, युवा कांग्रेस नेता दिनेश राठौर भारत सिंह बंजारा एवं रणवीर सिंह पंवार, कालुसिंह ने पहुंच कर धरना दिया।
ग्रामीणो की भुमि को अधिग्रहण करने पर रोक लगाने पर सहयोग दिया।