Latest News

MPRDC लिमिटेड द्वारा चल रहे रतनगढ घाट के कार्य मे रतनगढ नगर से गुजर रहे रोड़ की अधिक ऊंचाई को लेकर परेशान नगर वासियो की परेशानी को देखते हुए मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया हस्तक्षेप, रोड की ऊंचाई होगी कम

प्रदीप जैन December 16, 2022, 11:06 am Technology

सिंगोली। तहसील क्षैत्र मे आने वाले रतनगढ़ घाट क्षैत्र का कार्य प्रगति पर है। ज्ञात रहे उपरोक्त कार्य एम पी आर डी सी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य मे रतनगढ़ नगर क्षैत्र से गुजरने वाले मार्ग की चौड़ाई के साथ-साथ कार्य ऐजेन्सी ने ऊंचाई भी कांफी अधिक बढ़ा दी जिसके कारण इस मार्ग मे पडने वाली सभी दुकाने और रहवासी मकान सहित गलियो के रास्ते बहुत नीचे रह गए कही -कही तो ये स्थति बन गई की दुकान मकान वाले लोगो के निकलने तक का रास्ता बंद होने जैसी स्थति हो गई। इस विषय को लेकर नगर के नागरिको ने विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार मोनिका जैन को ज्ञापन देते हुए कार्य को तुरंत रूकवाने की मांग की। इस पर तहसीलदार मेडम ने उच्च अधिकारियो सहित संबंधित ठेकेदार से बात कर कार्य को रूकवा दिया। मामला क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के संज्ञान मे पहुंचा तो उन्होने त्वरित विषय को गंभीरता से लेते हुए बुधवार शाम रतनगढ़ पहुचे और नगर के नागरिको और ठेकेदार से बात करते हुए मामले को पुरी तरह समझते हुए मौके पर ही मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने ठेकेदार को निर्देशित करते हुए रतनगढ नगर से गुजरने वाले मार्ग की ऊंचाई 2 फीट कम करते हुए रोड को नीचा करने का निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित नगर के नागरिक मंत्री जी के प्रयास से संतुष्ट होने की जानकारी मिल रही है। मंत्री जी के रतनगढ प्रवास के दौरान जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, रतनगढ मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी कचरू भाई गुर्जर सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया भाजपा नेता सुरेश मंडोवरा दिनेश जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। रोड़ ऊंचाई कम करने आयेगा अतिरिक्त भार, शासन से होगा स्वीकृत :- रतनगढ़ नगर वासियो के सामने रोड़ की ऊंचाई बढ़ने से आई परेशानी के निदान मे मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने हस्तक्षेप करते हुए रोड नीचा करने के निर्देश दिए साथ ही ठेकेदार के रोड़ नीचा करने मे आने वाले अतिरिक्त खर्च लगभग चालिस लाख रुपए शासन से स्वीकृत कराने की बात कही।

Related Post