Latest News

मनासा तहसील की इन चार पंचायतों में होंगे 5 जनवरी को चुनाव आचार संहिता हुई लागू पढ़े पूरी खबर

मंगल गोस्वामी December 15, 2022, 8:04 pm Technology

मनासा। जनपद पंचायत मनासा की 4 पंचायतों में सरपंचों के चुनाव आगामी 5 जनवरी को संपन्न होंगे। इसको लेकर संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई हैं। जानकारी अनुसार मनासा विकासखण्ड की चार पंचायते हांसपुर, कुण्डला, भेरपुरा, एवं आमद, में पूर्व में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में आरक्षण के आधार पर सरपंच पद के लिए आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार नहीं होने के कारण इन पंचायतों में 6 माह बाद आरक्षण अपवर्जन किया गया। पूर्व पंचायत चुनावों के दोरान ग्राम पंचायत हांसपुर में अनुसुचित जनजाति मुक्त, कुण्डला में अनुसुचित जनजाति महिला, भेरपुरा में अनुसुचित जाति महिला एवं आमद में अनुसुचित जनजाति महिला आरक्षण आने पर सरपंच पद के लिए आरक्षित वर्ग का उम्मीदवार नहीं होने पर चुनाव रिक्त थे। आज एसडीएम पवन बारिया ने संबंधित पंचायतों की अधिसुचना जारी की।

इसमें ग्राम पंचायत हांसपुर में अनारक्षित मुक्त, कुण्डला में अनारक्षित महिला, भेरपुरा में अनारक्षित महिला एवं आमद में अनारक्षित महिला आरक्षण होने पर इन पंचायतों में आगामी 5 जनवरी को सरपंच पद के लिए चुनाव के साथ ही विकासखण्ड की कुल 44 पंचायतो में 182 पंचों के लिए भी चुनाव सम्पन्न होंगे अधिसुचना जारी हो गई।

Related Post