Latest News

आण आश्रम का रोड़ आखिर कबतक बनेगा..? नप अध्यक्ष अपने वादों पर ध्यान देने से चुके

विनोद पोरवाल December 15, 2022, 7:48 pm Technology

 कुकडेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर तालाब से लगे करीबन एक से डेढ़ किलोमीटर पर स्थित अति प्राचीन रमणीय व श्री देव नाथ जी महाराज के जीवित समाधि स्थल आण आश्रम तक जाने वाला एकमात्र मार्ग महादेव मंदिर से आण आश्रम व सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब को भरने वाला एकमात्र नाला जो नगर परिषद के गठन से लेकर आज दिन तक अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा नगर परिषद के चुनाव से पूर्व भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि अध्यक्ष एवं पार्षद बार-बार वादा और दावा करते हैं।

श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब को भरने वाले नाले को पक्का बनाने के साथ ही आण आश्रम का रोड बनाया जाएगा लेकिन चुनाव होते हैं सभी जनप्रतिनिधि अपना वादा भूल जाते हैं जब से नगर परिषद गठित हुई है तब से भाजपा समर्पित नगर परिषद के होने के बाद भी उक्त धार्मिक स्थल पर जाने वाले मार्ग की सुध नहीं ली गई। उक्त प्रेस नोट देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप रोदवाल ने बताया कि सर्वप्रथम नगर परिषद नॉमिनेशन में काका श्री समरथलाल जी पटवा अध्यक्ष बने तब से लेकर आज दिन तक नगर परिषद को कई आवेदन दिए जा चुके एवं कई बार समाचारों के माध्यम से भी अवगत कराया गया लेकिन आज दिन तक किसी भी नगर परिषद अध्यक्ष ने इसकी सुध नहीं ली नॉमिनेशन के बाद हुए चुनाव में हेमलता दिलीप बुंदीवाल चुनाव जीती अध्यक्ष बनी उन्होंने भी वादा किया था लेकिन आश्रम का रोड नहीं बनाया फिर चुनाव हुए जिसमें काकासा पटवा जी स्वयं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे उन्होंने भी वादा किया और अपना कार्यकाल से भी अधिक समय पूरा करने के बाद भी नगर परिषद द्वारा उक्त मार्ग को एवं नाले को नहीं बनाया गया वर्तमान में हुए चुनाव में भाजपा समर्पित सभी पार्षदों ने वादा किया था कि हम आश्रम का रोड बनाएंगे एवं नाले को पक्का बनाएंगे पूर्ण बहुमत से भाजपा की परिषद बनी एवं अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा बनी इन्होंने भी आज दिन तक उक्त रोड की सुध नहीं ली वर्तमान में तालाब में पानी सूख जाने से रास्ता भी खुला हो गया नगर परिषद एवं सत्तारूढ़ दल की बॉडी को शीघ्र ही आण आश्रम रोड बनाने के लिए पहल करना चाहिए साथ ही महादेव तालाब को भरने वाले नाले को भी पक्का बनाने की मांग वर्षों से चली आ रही नगर वासियों की मांग को मूर्त रूप दे एवं आम जनों के आस्था और श्रद्धा के केंद्र आश्रम जाने वाले मार्ग के साथ ही उक्त मार्ग से लगे खेती किसानों खेत खलियान व डेम पर जाने वाले एकमात्र मार्ग की सुध लेकर शीघ्र ही आण आश्रम का मार्ग बनाया जाए भाजपा सरकार वैसे ही वादे करने में माहिर है कार्य पर विश्वास कम वादों पर विश्वास ज्यादा करती हैं।रोदवाल ने बताया कि आश्रम का मार्ग समय रहते बनाया जाए अन्यथा आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक कांग्रेस के बैनर आंदोलन का रूप अख्तियार करना पड़ेगा।

Related Post