सिंगोली। जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस के किसान नेता राजकुमार अहीर ने बुधवार को सिंगोली क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रूबरू हुए दौरे के दौरान अहीर सिंगोली पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने गांधी भवन पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार कराई जा रही मतदाता सूचियों में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं और अन्यत्र निवास करने लग गए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने और हटाने के लिए चर्चा की इस अवसर पर अहीर ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि अगले वर्ष संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुड़ जाए और कांग्रेस की जन हितेषी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करें और भाजपा की सरकारों में की जा रही बेहताशा मूल्य वृद्धि भ्रष्टाचार अत्याचार से आम जनता को अवगत कराएं इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी रतनगढ़ ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष शंभू भाई चारण नगर कांग्रेश अध्यक्ष जमील मोहम्मद मेंव पूर्व नगर अध्यक्ष शुभागमल नागौरी धीरज मोटा नाक महेश सुतार ख्वाजा हुसैन शांतिलाल धाकड़ पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण वैष्णव पार्षद प्रतिनिधि सत्तार ठेकेदार दिनेश शर्मा ठेकेदार कालू शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।