Latest News

शासकीय कन्या हाई स्कूल डिकेन की छात्राओं ने नीमच जिले का नाम किया रोशन, ऊर्जा विज्ञान प्रदर्शनी दिल्ली मे राष्ट्रीय स्तर पर 8 बच्चों का चयन

निर्मल मूंदड़ा December 15, 2022, 10:01 am Technology

रतनगढ़। टाटा पावर के सौजन्य से दिल्ली में नेशनल लेवल पर ऊर्जा मॉडल मेकिंग कॉम्पटीशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में शासकीय कन्या हाई स्कूल डीकेन जिला नीमच मध्यप्रदेश से 8 बच्चों ने अपने विज्ञान मॉडल (गोल्ड लाइफ एन्टी सुसाइड फैन रॉड, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, Li Fi, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर) सहित अपने हाथो से बनाए गए कई मॉडल के साथ विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल कंपटीशन में भाग लिया। एवं राष्ट्रीय स्तर पर नीमच जिले का नाम रोशन किया। आयोजित कंपटीशन में कक्षा 10 वीं की छात्रा सनोवर मंसूरी के द्वारा बनाया गया मॉडल 'गोल्ड लाइफ एन्टी सुसाइड फैन रॉड, को टाटा पावर कंपनी से आये हुए वरिष्ठ अतिथियों द्वारा विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया। एवं बताया गया कि हर पंखे में इस रॉड का यूज करके पंखे से लटक कर होने वाली आत्महत्या से मौत के आंकड़े को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टाटा पावर CSR नीमच से वरुण चतुर्वेदी, विद्यालय के प्राचार्य सुदान मालविय, शिक्षिका कुसुम राठौर के साथ थी अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन नीमच से प्रशिक्षक नितिन पटेल सम्मिलित हुए।

बच्चों की इस प्रतिभा को उजागर करने में नितिन पटेल की विशेष भूमिका रही जिनके सहयोग व मार्गदर्शन से छात्राओं ने मॉडल बनाया एवं इस कंपिटीशन में सम्मिलित हुए।

Related Post