Latest News

विधायक परिहार ने ग्राम खड़ावदा में कूप निर्माण का भूमि पूजन किया

Neemuch Headlines December 14, 2022, 3:23 pm Technology

नीमच। ग्राम पंचायत बिसलवास कला के ग्राम खड़ावदा में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था हेतु कूप निर्माण कार्य लागत 15.78 लाख का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ आगंतुक अतिथियों का सरपंच गोपाल शर्मा द्वारा साफा बांधकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्य संपन्न कराया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा द्वारा दिया।कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार द्वारा संबोधित किया एवं भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि उत्तर मंडल का मैं ऋणी हूं जब भी पेटियां खुलती है तो वोट की बरसात सी होती है इसलिए विकास कार्य कर आपका ऋण उतार रहा हूं रहा हूं और यहां विकास कार्यों की सौगात की बरसात हो रही है चाहे सड़कों का जाल हो, पानी की व्यवस्था हो,मेडिकल कॉलेज जैसे कई बड़े-बड़े विकास कार्य इस मंडल में हो रहे है। सनातन संस्कृति का चारों और उदय हो रहा है राम मंदिर बन रहा है, महाकाल लोक का विस्तार हुआ है। भादवामाता में भी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शारदा मदन धनगर, लक्ष्मीनारायण धाकड़, शंकरलाल शर्मा, माधव सिंह राजावत, अनिल शर्मा, पप्पू सिंह राजावत, अरुण सिंह, मनोहर सिंह राठौर,कैलाश सिंह राठौड़ दशरथ,शर्मा बाबूलाल प्रजापत नरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह मुन्ना दास, शेरसिंह, शंभू प्रजापत नारायण लाल ताजमहल शर्मा फतेहसिंह अरविंद सिंह दशरथसिंह ईश्वरसिंह हरिसिंह कालूलाल भीलराम सिंह राजेंद्रसिंह शिशुपाल सिंह शेरसिंह राठौर अनूप सिंह ईश्वर सिंह गांव खड़ावदा निवासी, चेनाराम पाटीदार, हिम्मत सिंह सिसोदिया, मनोज शर्मा, श्याम लाल, रावत भेरूलाल राठौर, शिवदयाल मेघवाल, श्रवण मेघवाल, लाल सिंह रावत, ईश्वर सिंह राठौर, गंगाराम पाटीदार, शांतिलाल नागदा, रामविलास नागदा, सरपंच प्रतिनिधि शंभू लाल मेघवाल, राजेश पाटीदार आदि सहित ग्रामीणजन रहे उपस्थित। कार्यक्रम का संचालन सरपंच गोपाल शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार संदीप पंवार ने माना।

Related Post