Latest News

रामपुरा नगर के समीप बिसलवास में 12 फिट लंबे मगरमच्छ को बड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

अभिषेक गुप्ता December 12, 2022, 7:40 pm Technology

 रामपुरा। रामपुरा तहसील मुख्यालय में आज आज दिनांक 12/12/2022 एक बजे फॉरेस्ट रेंजर रामपुरा को सूचना मिली कि ग्राम बिलवास भदाना में श्री प्रभु लाल भील के खेत की खाई में घांस के अंदर मगरमच्छ छुपा बैठा हुआ है सूचना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए रेस्क्यू टीम को मौका स्थल पर पहुंची।रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पिंजरे में लेकर रेस्क्यू किया गया । मगरमच्छ लगभग 12 फीट लंबा एवं 200 kg वजन का होकर काफी आक्रामक था जो कड़ी मशक्कत से पकड़ा गया मगरमच्छ को बिलवास भदाना स्थित खेत से सुरक्षित पकड़ कर प्राकृतिक पर्यावास गांधी सागर जलाशय में छोड़ा गया।

रेस्क्यू टीम में विजय साहू बीट प्रभारी भदाना पश्चिम, शैलेश शर्मा बीट प्रभारी कुकड़ेश्वर, प्रेम सिंह गौड, रेस्क्यू वाहन चालक मनासा एवं मानसिंह रावत सरपंच भदाना का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post