Latest News

रतनगढ़ घाट मे सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगति पर होने से नीमच सिंगोली मार्ग हुआ बाधित

प्रदीप जैन December 12, 2022, 6:55 pm Technology

MPRDC ने बिना सहज सुलभ बाईपास मार्ग तैय्यार किये ही मार्ग बाधित कर जनता के सामने परेशानी खड़ी कर दी

लोगो को तय करना होगी पहले से लगभग 30 किलोमीटर अधिक की दुरी

सिंगोली। विगत एक डेढ माह से रतनगढ़ घाट के सुदृढ़ीकरण का काम तेजी से प्रगति पर है। क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के अथक प्रयासो से क्षैत्र को यह बहुत बडी सौगात मिली इससे जनता मे अपार खुशी है। परन्तु क्षैत्र मे जनता की खुशी उस समय परेशानी मे बदल गई जब कल दोपहर को एम पी आर डी सी लिमिटेड ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए आज दिनांक 12-12-2022 से अग्रिम आदेश तक नीमच सिंगोली मार्ग को बाधित करते हुए बाईपास मार्ग से रास्ता चालु रहने की जानकारी लोगो को दी। एम पी आर डी सी ने जो बाईपास मार्ग बताया उसमे नीमच सिंगोली मार्ग की दुरी पहले से लगभग तीस किलोमीटर अधिक हो गई साथ ही जो परिवर्तित मार्ग बताये गए उनकी हालत पहले ही बद से बदतर हो रही है ऐसे मे उन मार्गो से गुजरना आमजन के लिए भारी परेशानी का कारण बन गया ऐसे मे रतनगढ घाट पर काम करने वाली ऐजेन्सी को चाहिए की वे पहले क्षैत्र की जनता के लिए सहज सुलभ बाईपास मार्ग की व्यवस्था करे जो की उनकी टेन्डर प्रक्रिया मे भी रहता है। उसके बाद ही नीमच सिंगोली मार्ग को बाधित करे तो उत्तम रहेगा। अभी जो बाईपास मार्ग बताये गए उनमे नीमच से आने वालो के लिए दुधतलाई रामनगर होकर जाट से बेंगू होकर सिंगोली ओर सिंगोली से नीमच जाने वाले लोगो के लिए ताल से अम्बा होते हुए कोटड़ा बालाजी होते हुए जावदा लिमडी होते हुए रतनगढ घाट के नीचे निकलने का मार्ग बताया गया है। कार्य ऐजेन्सी द्वारा बताये गए दोनो और के मार्ग मे राजस्थान के रोड़ आ रहे हे उनकी हालत बहुत खराब है। जिनमे रामनगर से जाट तक का ओर जाट से बेंगू तक का मार्ग तथा बेंगू से सिंगोली वाले मार्ग मे मध्यप्रदेश सीमा से सिंगोली तक का मार्ग बहुत ही खराब हो रहा है। वही सिंगोली से नीमच जाने वाले मार्ग मे अम्बा के बाद से लगने वाले राजस्थान के बस्सी से जावदा लिम्बडी तक का मार्ग बहुत ही खराब हो रहा है। ऐसी दशा मे इन बाईपास मार्गो पर सफर करना बहुत ही पीड़ा दायक होकर परेशानी वाला बन गया है। खासकर सिंगोली से प्रसव वाली बहनो या गंभीर बिमारी के लिए रेफर होने वाले बिमारो के लिए तो अत्यंत ही पीड़ादायक होगा इसलिए घाट क्षैत्र मे कार्य कर रही ऐजेन्सी को चाहिये की वे क्षैत्र की जनता की परेशानी को ध्यान मे रखते हुए पहले सिधा सहज और सुलभ बाईपास मार्ग तैय्यार करे या फिर जो मार्ग बाईपास के लिए बताए गए उनको दुरूस्त करने के बाद ही नीमच सिंगोली मार्ग को बाधित करे तो जनता के हित मे होगा। क्षैत्र की जनता क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से भी इस परेशानी मे सहज सुलभ बाईपास मार्ग बनवाने की उम्मीद करती है।

Related Post