Latest News

शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत झांतला में गौरव दिवस मनाया गया

एम डी मंसूरी December 12, 2022, 7:45 am Technology

झांतला। शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत व हर गांव में अपनी अपनी उपलब्धि अनुसार गौरव दिवस मनाने का जो गत वर्ष निर्णय लिया गया था उसी अनुसार ग्राम झांतला में भी 11 दिसंबर को उक्त गौरव दिवस मनाया गया। ज्ञात रहे इसी पखवाड़े में ग्राम झांतला में 11 दिसंबर 1968 को प्रथम विद्युत सिंचाई पंप लगाया गया था। 11 दिसंबर 2001को मध्यप्रदेश का प्रथम ग्राम न्यायालय की स्थापना भी ग्राम झांतला मे तत्कालिक मुख्यमंत्री श्री दिग्गी राजा के कर कमलो द्वारा की गई, इसी तरह भैरू नाथ मंदिर का जीर्णोद्धार बड़ा मंदिर में फर्श टाइल्स आदि कार्य वह जैन मंदिर में जीर्णोद्धार भी 11 दिसम्बर को ही किया गया। जिसके तहत आज 11 दिसंबर 2022 को ग्राम पंचायत झांतला में प्रथम गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री पारस जैन, सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़, पंचायत सचिव जगन्नाथ राव, जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा व ग्राम के राजेश जैन, गोपालदास बैरागी, खेमराज माली उपसरपंच, मोहनलाल खटीक पंच, रतनलाल खटीक पत्रकार एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। गौरव दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत झांतला द्वारा आवासीय मकान व भूखंड, मृतक नामांतरण व विक्रय नामांतरण के प्रमाण पत्र भी दिए गए साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर की चाबियां भेरुनाथ मंदिर समिति के आशाराम धाकड़ को प्रदान की गई। इस अवसर पर मंडल महामंत्री पारस जैन ने कहा कि इसी महीने में ग्राम में जो बड़ी वह महत्वपूर्ण उपलब्धियां थी जिसे देखते हुए आज 11 दिसंबर को हम इसे गौरव दिवस के रूप में मनाते रहेंगे जिस प्रकार व्यक्ति अपना जन्मदिन हर वर्ष मनाते हैं उसी प्रकार इस ग्राम का गौरव दिवस एक जन्मदिन के रूप में हम हर वर्ष मनाने का प्रयास करेंगे ।आने वाले साल में हम यह गौरव दिवस ग्राम की चौपाल पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य रुप से मनाने का संकल्प लेते हैं ।उक्त कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव जगन्नाथ राव द्वारा किया गया।

Related Post