Latest News

आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं एसटीएसटी कानून में संसोधन सहित 21 सूत्रीय मांगों सहित आंदोलन की तैयारी को लेकर करणी सेना बैठक सम्पन्न

महेंद्र सिंह राठौड़ December 11, 2022, 9:35 pm Technology

नीमच। करणी सेना मध्य प्रदेश के दबंग नेतृत्वकर्ता ठाकुर साहब जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में होने जा रहे आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं एस. टी.एस.टी कानून में संसोधन सहित सर्वसमाज हित में 21 सूत्रीय मांगो के साथ 8 जनवरी 2023 महा जन-आंदोलन भोपाल को लेकर आंँवरी माता मंदिर चित्ताखेड़ा में 21 सूत्रीय मांगों का लेटर पैड माता जी के श्री चरणों में अर्पित किया गया तत्पश्चात जीरन तहसील के चिताखेड़ा ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मीटिंग हुई जो आँवरी माता मंदिर परिसर में ही संपन्न हुई।

मीटिंग मे करणी सेना परिवार नीमच से गिरिराज सिंह जी रुपपुरा, नरेंद्र सिंह जी अमावली महल, दशरथ सिंह उगराना, मन्नू बना बांगरेड, तेजसिंह नीमच, अरविंद सिंह रामनगर, अभिजित सिंह नीमच, अपूर्व सिंह जीरन, प्रशांत बना चिताखेड़ा, अर्जुन बना अमावली जांगिर और अन्य जिला एवं तहसील के कई करणी सैनिक उपस्थित रहे!उक्त जानकारी करणी सैनिक महेंद्र बना मात्याखेड़ी और लक्की बना चिताखेड़ा द्वारा दी गयी।

करणी सेना परिवार जिला नीमच ध्दारा सर्वसमाज से 8 जनवरी को इस महा आंदोलन में सहभागिता कर सफल बनाने की अपील की।

Related Post