Latest News

एनएसएस इकाई मनासा द्वारा मानव अधिकार दिवस, महिला सुरक्षा अधिकार जागरूकता विषय पर संपन्न हुई संगोष्ठी

मंगल गोस्वामी December 11, 2022, 7:12 am Technology

मनासा। मानव अधिकार दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आर.वी.कॉलेज मनासा में महिला सुरक्षा अधिकार जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायाधीश मनासा विशाल जेठवा रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत न्यायाधीश विशाल जेठवा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम.एल.धाकड़ ,डॉ. जी. के. कुमावत द्वारा मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात न्यायाधीश विशाल जेठवा साहब द्वारा स्वयंसेवकों को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों के बारे में बताया। कार्यक्रम में न्यायाधीश विशाल जेठवा साहब, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़, डॉ. जी.के कुमावत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण कुमार चौरसिया महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवक महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन एनएसएस स्वयंसेवक समीर मंसूरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़ द्वारा किया गया।

Related Post