Latest News

ईदगाह कब्रिस्तान में साफ सफाई होना हुई शुरू, आगे बड़ कर आए समाजजन, लोगो ने सहयोग राशि देना की शुरू

हबीब राही December 11, 2022, 7:11 am Technology

जावद। अठाना दरवाजा स्थित ईदगाह कब्रिस्तान की सफाई को लेकर आम मुस्लिम समाज द्वारा विगत 2 दिसंबर शुक्रवार को शाम 4:00 बजे एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सभी समाजजनों से ईदगाह कब्रिस्तान की साफ-सफाई को लेकर राय मशवरा किया गया। उसके बाद से ही जिम्मेदारों ने साफ सफाई वाले मजदूरों से मुलाकात की और एक सप्ताह बाद ईदगाह कब्रिस्तान में साफ सफाई का कार्य शुरू किया। वही जिम्मेदारों ने बताया कि ईदगाह कब्रिस्तान में कटिली झाड़ियां, घास और खरपतवार को काट कर साफ सफाई किया जाना है एवं खाली पड़े स्थानों को चिन्हित कर मुस्लिम समाजजनों को उस जगह के बारे में अवगत करवाना है, सर्वप्रथम साफ सफाई को प्रमुखता से किया जा रहा है। आज मजदूरों ने सुबह से ही अपना कार्य प्रारंभ किया उन्हीं के साथ समाज के युवाओं ने भी अपना समय साफ सफाई को लेकर दिया। यह अभियान आज शुरू हुआ है जो प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक चलेगा। जिम्मेदारों ने आगे बताया की सफाई का कार्य समाज के द्वारा दिए गए रूपयो से किया जा रहा हैं जो भी समाजजन अपनी ओर से राशि देना चाहता है वे जुबेर मुल्तानी को दे कर अपना योगदान दे सकता है। राशि के सहयोग के बाद समाज के युवाओं को भी ईदगाह कब्रिस्तान में आकर अपना योगदान देना होगा सभी के योगदान से कब्रिस्तान को खूबसूरत बनाया जाएगा। जैसे-जैसे ईदगाह में साफ सफाई एवं अन्य कार्य होते रहेंगे उसी के दौरान जिम्मेदारों को कमेटी में जोड़कर एक अच्छी कमेटी का निर्माण किया जाएगा, ताकि ईदगाह कब्रिस्तान को दुरुस्त व डेवलपमेंट किया जा सके। यहां पर कार्य सभी आम मुस्लिम समाजजनों की सहमति से ही होंगे, क्योंकि इंसानों का आखरी मंजिल कब्रिस्तान ही है।

Related Post