नीमच। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना का नाम है, “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना”। यह सरकारी योजना मध्य प्रदेश के युवाओ के लिए है। इस योजना के तहत 4695 युवाओ का चयन किया जायेगा। जिसमें से 45 इंटर्न का चयन नीमच जिले के लिए किया जाएगा जो नीमच जिले के निवासी हैं I जिनको कि इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। न्यूनतम 60 प्रतिशत से स्नातक उत्तीर्ण आवेदक mpservices पोर्टल के माध्यम से 7 दिसंबर 2022 से ऑनलाइन वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/login?t पर आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारा “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का स्टायपेंड हर माह दिया जायेगा।