Latest News

यातायात जागरूकता के लिए मनासा में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न यह रहे मौजूद

मंगल गोस्वामी December 9, 2022, 7:23 pm Technology

मनासा। यातायात जागरूकता के लिए शपथ समारोह ग्रहण कार्यक्रम कारगिल चौराहे पर सम्पन्न हुआ। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं प्रदेश की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जन सामान्य को 11:00 बजे शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। प्रातः 11.00 बजे मनासा एसडीएम पवन बारिया,ने सभी उपस्तीथ प्रशासन आमजन को शपथ-दिलाई मैं हमेशा वैध लायसेंस होने पर ही वाहन चलाऊंगा/चलाऊंगी, मैं दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करूंगा/करूंगी, मैं हमेशा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करूंगा/करूंगी, मैं किसी प्रकार के नशे में ना तो स्वयं वाहन चलाऊंगा और ना ही किसी भी साथी को चलाने दूंगा, मैं तीव्र गति में कभी भी वाहन नही चलाऊंगा/चलाऊंगी, मैं वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल फोन का उपयोग नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी, मैं हमेशा एम्बुलेंस और फायर बिग्रेड गाड़ियों को पहले जाने किए रास्ता दूंगा/दूंगी, मैं हमेशा सड़क दुर्घटना में पीड़ितो की मदद के लिए सदैव तत्पर रहूगा/रहूगी तथा मैं हमेशा यातायात के सभी नियमों का पालन करूंगा/करूंगी। इस अवसर पर मनासा एसडीएम पवन बारीया, सुश्री यशस्वी शिंदे, थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चन्द्र दांगी, सीएमओ नगर परिषद, सीओ जनपद, मेडिकल ऑफिसर, नायब तहसीलदार, थाना, तहसील, नगर पालिका कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी, राहगीर, गणमान्य नागरिक, तकरीबन 500 की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Related Post