कुकडेश्वर। नगर परिषद कुकडेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश एवं नवीन हितग्राहियों को भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम नगर के कई मोहल्लों में आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर हितग्राहियों के निवास स्थल पर जाकर ग्रह प्रवेश व भूमि पुजन करवाने में मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष सोनाली पटवा व समस्त पार्षद उपस्थित थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान द्वारा मंदसौर नगर गौरव दिवस लोकार्पण व शिलान्यास समारोह का लाइव प्रसारण नगर परिषद परिसर में किया गया उक्त कार्यक्रम में नगर के समस्त हितग्राही व पार्षद नपा उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना में पूर्ण हुए मकानों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश के प्रमाण पत्र दिए व नए हितग्राहियों को मकान शुभारंभ करने के पत्रक के साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पत्रक भी वितरित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर व पार्षद के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया उक्त अवसर पर नगर के प्रबुद्ध जन जनप्रतिनिधि पत्रकार व हितग्राहियों के साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।