मनासा। भोपाल जमुरी मैदान मे होने वाले सरपंच संघ सम्मेलन मे जनपद पंचायत मनासा की ग्राम पंचायतो के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि को जनपद कार्यालय से सिईओ डीएस मशराम ने बस को हरीझंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मनासा सरपंच संघ अध्यक्ष रघुवीर शर्मा, जिला अध्यक्ष आनन्द श्रीवास्तव, उपस्थित थे। जनपद सिईओ डीएस मशराम ने बताया कि 7 दिसंबर को भोपाल जमुरी मैदान मे ग्राम सरकार के मुखिया व प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सरपंचो से आमने सामने बैठ कर स्वर्णिम पंचायत स्वर्णिम प्रदेश बनाने मे केसे कदम से कदम मिलाकर केसे चला सके प्रदेश के विकास की बात करेगे। तीन बसो को जनपद कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।