Latest News

एनएसएस इकाई मनासा की स्वयंसेविका पायल शर्मा का हुआ राष्ट्रीय एकता शिविर रोहतक हरियाणा के लिए चयन

प्रदीप जैन December 6, 2022, 12:04 pm Technology

मनासा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की स्वयंसेविका पायल शर्मा पिता पुष्कर जी का चयन उनकी प्रतिभा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति समर्पित कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय एकता शिविर (नेशनल कैंप) रोहतक हरियाणा के लिए हुआ है। यह कैंप 7 दिसंबर 2022 से 13 दिसंबर 2022 तक रोहतक (हरियाणा) मैं लगेगा। पूरे विक्रम विश्वविद्यालय से 4 तथा पूरे मध्यप्रदेश के कुल 8 स्वयंसेवको का ही चयन किया गया है। इनके चयन पर परिवारजनों, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.एल. धाकड़, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार चौरसिया, एनएसएस जिला संगठन एम.एस.सलुजा, एनएसएस राज्य संपर्क अधिकारी आर.के. विजय सर साथ ही एनएसएस इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Related Post