जीरन। कहते है बेटियां पराई अमानत होती है पर कही कही बेटियां बेटों के फर्ज भी निभाती है जिससे समाज मे महिलाओं व बेटियों के प्रति सम्मानीत रूप से जगह बनती है ऐसा ही वाकिया आज नगर जीरन में देखने को मिला जीरन के रहने वाले व राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में बिजली विभाग में पदस्थ युवा पंकज पिता श्यामसुंदर पाटीदार (जारेरिया) का बीमारी के कारण मात्र 38 वर्ष की अल्पायु में ही निधन हो गया अपने पिता की एकलौती संतान होने के साथ-साथ दिवंगत पंकज दो बेटियों के पिता भी थे।
इसमें बड़ी बेटी प्रांजल 14 साल की व छोटी बेटी पूर्वी 8 साल की है जैसे ही उनके निधन की खबर नगर में पता चली तो नगर का माहौल गमगीन हो गया काफी समय से इलाजरत पंकज का स्वर्गवास अहमदाबाद के हॉस्पिटल में हुआ जिन्हें ने आज सुबह जीरन नगर में लाया गया हुआ अंतिम यात्रा में दोनों बेटियों ने हाथ में अग्नि लेकर नगर से शमशान तक चलकर अपने पिता को हिंदू रीति रिवाज से मुखाग्नि दी मुखाग्नि देते समय शव यात्रा में शामिल हर शख्स की आंखों से आंसू छलक पड़े इन छोटी-छोटी मासूम बालिकाओं मुखाग्नि देकर बेटी होने का फर्ज निभाया।