Latest News

दिव्यांगजनों के बीच मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस, सांस्कृतिक, खेल, चित्रकला व अन्य प्रतियोगिताओं के साथ कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का भी हुआ आयोजन

रामेश्वर नागदा December 5, 2022, 8:01 am Technology

नीमच। नीमच जिले के जिला मुख्यालय के शा. उच्चतर मा.वि. क्र.02 के ग्राउण्ड में सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण विभाग के साथ समन्वय कर मध्यप्रदेश वॉलन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन द्वारा स्पेशल डे गतिविधि के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिले के दिव्यांगजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिहार, अपर कलेक्टर गुरुप्रसाद, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ व प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण विभाग अरविंद डामोर, तहसीलदार पिंकी सांठे, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, सामाजिक न्याय एवं निः शक्तजन कल्याण विभाग से प्रशासनिक अधिकारी अभिलाषा वर्मा व अन्य की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलकूद, गोला फेंक, सौ एवं दो सौ मीटर की दौड़, साइकिल रेस, फैंसी ड्रेस, रोमांचक, ड्राइंग प्रतियोगिता की गयी एवं दिव्यांगजनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई व दिव्यांगजनों द्वारा अपने-अपने विचार विधायक व जिलाध्यक्ष के समक्ष लेटर बॉक्स में डाले गए, जिसकी प्रशंसा उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा की गयी व एमपीवीएचए द्वारा की गयी इस पहल की सराहना की गयी।

साथ ही एमपीवीएचए संस्था द्वारा कार्यक्रम में आने वाले दिव्यांगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 22 दिव्यांगजनों को वैक्सीन का दूसरा व तीसरा डोज़ लगाया गया। कार्यक्रम के अंत में अपर कलेक्टर व नगर पालिका अध्यक्षा के हाथों से सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व लंच बॉक्स वितरित किए गए।

कार्यक्रम में लगभग 300 दिव्यांगजन उपस्थित रहें। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक शमील चौहान, क्लस्टर समन्वयक चंदा साल्वी, इरफान मंसूरी व राजपाल आर्य व 11 वैक्सीन एम्बेसडर का सहयोग रहा।

Related Post