Latest News

जीरन क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व यूरिया की किल्लत से किसान परेशान --जाट

विनोद सांवला December 5, 2022, 7:59 am Technology

हरवार । जीरन हरवार क्षेत्र में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है इससे आमजन परेशान हैं किसान को धोखे में रखकर कब बिजली दी जा रही है और कब कटौती होती हैं ऐसे बयान व्हाट्सएप पर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा दी जाती हैं खबर कि बिजली इतनी बजे से इतनी बजे तक बंद रहेगी लेकिन इसके विपरीत विद्युत वितरण कर दिया जाता है इससे किसान ज्यादा परेशान हो रहा है आने के समय और बिजली जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है इससे किसानों को फसल पिलाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसान खेत पर जाता है तो बिजली बंद हो जाती हैं घर आता है तो बिजली चल जाती है ऐसे में भागदौड़ ज्यादा हो रही है संबंधित जनप्रतिनिधि व जिले के संबंधित अधिकारी ध्यान दें तो बेहतर होगा विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है किसान नेता मोहन सिंह जाट (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भारत) ने बताया कि वहीं शासन की यूरिया खाद वितरण प्रणाली भी ठीक नहीं है किसानों को खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है यहां तक कि 1-2 कट्टे यूरिया के लिए दिनभर लाइनों में खड़े रहना किसानों की मजबूरी हो गई है दिन भर लाइन में पर खड़े रहने के बावजूद भी किसान को यूरिया नहीं मिल पा रहा है हरवार फोफलिया उगरान सहित अन्य गांव में खाद के गोदाम होने के बावजूद भी यहां पर अभी तक एक बैग यूरिया नहीं पहुंचा है किसान करे तो क्या करें। शासन प्रशासन के नुमाइंदे किसानों के सब्र की परीक्षा न ले अन्यथा मजबूरन क्षेत्र के किसानों द्वारा सख्त कदम उठाकर सड़कों पर आना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related Post