Latest News

राधा के अपहरण के आरोपी रेहान व सहयोगियों की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

निर्मल मूंदड़ा December 5, 2022, 7:56 am Technology

थाना प्रभारी यादव को भी आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिये दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

रतनगढ़। रतनगढ़ थानान्तर्गत ग्राम लुहारिया चुंडावत के हिंदू समाज के धाकड़ परिवार की बेटी एवं ग्राम दामोदरपुरा की बहू राधा पति पारसमल धाकड़ को आलोरी गरवाड़ा के मुस्लिम समाज के युवक रेहान पिता अजीम खान पठान द्वारा दिं.29 नवंबर 2022 को अपहरण कर ले जाने के पश्चात परिजनों एवं सर्व हिंदू समाज ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसमें परिजनो ने आशंका जताई थी कि कहीं राधा का भी हाल दिल्ली की श्रद्धा जैसा ना हो जाए। लेकिन दिनांक 4 दिसंबर 2022 तक भी पुलिस प्रशासन के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाने व आरोपियों के सहयोगियों पर भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों एवं सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों युवकों ने राधा के दिव्यांग पिता होकमचंद धाकड के साथ रतनगढ़ टप्पा तहसील कार्यालय पर पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि शीघ्र आरोपी एवं उसके सहयोगियों की अवैध अतिक्रमण की हुई संपत्ति व मकान के ऊपर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाए।एवं हिंदू समाज की बेटी राधा को ससम्मान जल्द से जल्द हमें सौंपा जाए अन्यथा सम्पूर्ण जावद विधान सभा क्षेत्र के बंद का आह्वान किया जाएगा। ज्ञापन का वाचन गोविंद मीणा के द्वारा किया गया।इसके पश्चात विहिप बजरंग दल व सर्व हिंदू समाज ने बडी संख्या में रतनगढ़ पुलिस थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी श्री यादव से आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष व्यक्त करते हुए 24 घंटे मे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। अन्यथा सम्पूर्ण जावद विधान सभा क्षेत्र का सर्व हिन्दू समाज अनिश्चित कालिन बंद करने की चेतावनी दी, एवं कहा कि समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी। इनका कहना :- जिला कलेक्टर महोदय तक आपकी बात को पहुंचा दिया जाएगा। आगे उच्चाधिकारी जो भी दिशानिर्देश देगें उसके अनुसार आरोपी पर उचित कार्यवाही की जाएगी। -मोनिका जैन नायब तहसीलदार टप्पा रतनगढ़। युवती के ससुराल नयागांव चौकी मे प्रकरण पंजीबद्ध कर वहां उक्त मामले की विवैचना जारी है।आरोपी रतनगढ़ थानान्तर्गत होने से यहां से भी अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश में भेजी है। शीघ्र आरोपी को दस्तयाब किया जाएगा।

-शिवकुमार यादव थाना प्रभारी पुलिस थाना रतनगढ़

Related Post