Latest News

मौत की घंटी बजा रहा 2 राज्यों को जोड़ने वाला कनेरा मार्ग, सड़क कि हालत खराब, जिम्मेदार कर रहे बड़े हादसे का इंतज़ार

नंदकिशोर दमामी December 4, 2022, 4:45 pm Technology

अठाना। सरकार के खोखले दावों की पोल खोलता मध्यप्रदेश व राजस्थान को जोड़ने वाला कनेरा घाटा मार्ग। देखने को तो यह बहुत ही छोटा सा मार्ग है लेकिन वाहन चालको को इसे पार करने में समय तो दुगना लगता ही है लेकिन इनकी सांसे भी फूलने लगती है। यह मार्ग क्षतिग्रस्त ही नहीं बल्कि नजर हटी दुर्घटना घटी बात को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। यह मार्ग एक तरफ खाई और एक तरफ पहाड़ के बीच सिंगल रोड पर बना है। रोजाना सैकड़ों की तादाद में वाहन चालकों का आवागमन बना रहता हैं। दोनों सरकारों के बीच बटा कनेरा घाटा मार्ग विकास की मांग कर रहा है इस मार्ग पर लगी रेलिंग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है वह भी आधी अधूरी लगभग 10 से 30 फीट गहरी खाई पर बने इस मार्ग पर वाहन को चलाकर निकलना जान हथेली पर लेकर चलना है! लेकिन 2 राज्यों के तानाशाही के बीच अटके इस मार्ग किस सुध लेने वाला कोई नहीं दोनों राज्य की सरकारें सुख भरी नींद सोई है i इन्हें किसी भी दुर्घटना के घटित होने का इंतजार है फिलहाल इन्हें छोटी छोटी दुर्घटनाओं से किसी बड़े खतरे का अंदाजा नहीं है। इस मार्ग पर 3/4 अंधेरे मोड़ है जिन पर टर्न लेते समय क्षतिग्रस्त रेलिंग के व रेलिंग के अभाव में क्षतिग्रस्त मार्ग पर दुर्घटना घटने में एक क्षण की भी देर नहीं लगती! बरसात के समय में बड़े-बड़े पत्थरों के साथ इन पहाड़ों से भूस्खलन होता है जो सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर देता है ऐसे में वाहन चालक खाई के बिल्कुल ऊपर किनारे से वाहन को निकालते हैं जिससे वाहन के नीचे गिरने का खतरा बढ़ जाता है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर किस सरकार को इस जिम्मेदारी का एहसास होगा जो समय रहते इस सड़क की खस्ता हालत में सुधार करने का जिम्मा उठाएगी क्या दोनों सरकारें एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराएगी या अपनी अपनी जिम्मेदारी समझ कर इस मार्ग का पुनरुद्धार करेगी।

Related Post