Latest News

ग्राम धारडी में नेटवर्क से परेशान ग्रामीण, लोगों से मोबाइल कंपनी वसूल कर रही हैं 4 G का पैसा और नही मिल पा रहा है 2 G नेटवर्क

प्रदीप जैन December 4, 2022, 8:14 am Technology

सिंगोली। समीपस्थ ग्राम धारडी में ग्रामीण नेटवर्क से परेशान हो रहे है आज 5G,4G के समय में भी यहां 2G नेटवर्क भी सही से नही मिल पा रहा है। वर्तमान समय मे सरकार द्वारा हर कार्य को ऑनलाइन के माध्यम से कर दिया है। लेकिन नेटवर्क नही मिलने के कारण किसी भी योजना का लाभ नही मिल पाता| लोगों से मोबाइल कम्पनिया तो पूरा पैसा वसूल कर रही है पर सुविधा के नाम पर जीरो है। सरकार हर सेक्टर में ऑनलाइन होने का दावा करती हैं परन्तु धरातल पर सच्चाई कुछ ओर है नेटवर्क की वजह से आम जन को सरकार की योजनाओ का पुरा लाभ नही मिल पाता है। आज ग्रामीण राशन की दुकान पर सुबह से शाम तक अपना काम छोड़कर राशन लेने के लिए लाइन में लगता लेकिन नेटवर्क नही मिलने के कारण उसे बिना राशन लिए ही घर जाना पड़ता है ऐसी कई समस्या का सामना नेटवर्क नही मिलने के कारण ग्रामीणों को करना पड रहा हैं | धारडी ग्राम से 3 से 5 किलोमीटर पर सभी नेटवर्क लगे हुए हैं लेकिन उनका भी नेटवर्क यहां तक नही मिलता कोई भी मोबाइल कंपनी इस और ध्यान देने को तैयार नहीं हैं | नेटवर्क नही होने के कारण बच्चों के स्कूल व कॉलेज के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए धारडी से 15 km दूर जाना पड़ता है| आज 5 G के समय में भी बिल्कुल नेटवर्क नही मिल रहा है | ग्राम धारडी में मोबाइल कम्पनी द्वारा सर्वे करवा कर किसी भी कंपनी का एक लोकल नेटवर्क लगाए जिससे ग्रामीणों को नेटवर्क से आ रही परेशानी से निजात मिल सके|

Related Post