Latest News

बड़ी खबर- बिंदौली निकलने से पूर्व बालक को रेस्‍क्‍यू कर रूकवाया बाल विवाह, चाइल्ड लाइन, महिला बाल विकास और पुलिस टीम की कार्यवाही

रामेश्वर नागदा December 2, 2022, 9:49 pm Technology

नीमच। चाइल्डन लाईन व पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग की गठित टीम द्वारा रूकवाया 15 वर्षीय बालक का बाल-विवाह बच्चो के साथ होने वाले अपराधो को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाईन- 1098 निरन्तर कार्यरत है। इसी तारत्तम्‍य में चाइल्डलाईन नीमच को ग्राम सगरग्राम के अंतर्गत होने वाले बाल-विवाह की सूचना प्राप्त् हुई।

सूचना प्राप्त होते ही चाइल्डलाईन टीम द्वारा नगर पुलिस अ‍धीक्षक एवं नोडल अधिकारी विशेष किशोर पुलिस इकाई पी.एस.परस्‍ते व चाइल्डलाईन निर्देशक कैलाश बोरिवाल के मार्गदर्शन में सक्रीय भूमिका निभाते हुए, महिला बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग आदि विभागो को बाल-विवाह की सूचना दी गई। संबंधित विभागो के साथ टीम का गठन करते हुए, ग्राम सगरग्राम का टीम द्वारा विजिट किया गया। जहॉ पर पाया गया कि 15 व‍र्षीय बालक की बिंदौली निकालने की तैयारी की जा रही थी, साथ ही बालक की बारात राजस्थान जाने वाली थी। बारात जाने व बिंदौली निकालने से पूर्व ही टीम द्वारा परिजनो को समझाईश देकर पंचनामा बनाया गया एवं परिजनो को समझाईश दी गई कि बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल वि‍वाह करना कानूनन अपराध है एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बालक व 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका का बाल-विवाह करना दण्डनीय अपराध है एवं यदि कोई बाल विवाह करता है, तो उसे 2 वर्ष के लिए कठोर कारावास या एक लाख रुपये या दोनों का जुर्माना हो सकता है। टीम द्वारा परिजनो से बाल-विवाह नही करने की लिखित सहमति ली गई। तत्पश्‍चात उक्त मामले से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुश्री प्रीति बिरला को अवगत कराया गया, बालक की सुरक्षा को देखते हुए अध्‍यक्ष महोदय द्वारा टीम को मौखिक निर्देशित किया गया कि बालक को रेस्‍क्‍यू कर सुरक्षित स्थान पर रखा जायें। टीम द्वारा बालक को रेस्‍क्‍यू कर सुरक्षित स्थान पर रखा गया। गठीत टीम के अंतर्गत चाइल्डलाईन टीम सदस्य सुनीता अवस्थी,थाना जीरन से एस.आई. आर.सी. खण्डे‍लवाल, प्रधान आरक्षक प्रणव तिवारी, महिला बाल विकास विभाग से सेक्टर सुपरवाईजर इन्दू सौनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। चाइल्डलाईन नीमच को ग्राम सगरग्राम के अंतर्गत बाल-विवाह की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना प्राप्त होने के पश्‍चात बिना देरी किये टीम गठीत कर ग्राम का विजिट कर बाल-विवाह रूकवाया गया। बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार बालक को सुरक्षित स्थान पर रखवाया गया है। बालक से परामर्श कर रिपोर्ट से आगामी कार्यवाही हेतु बाल कल्याण समिति को अवगत कराया जाएगा।

Related Post