Latest News

शाही बग्गी पर सवार हो कर पहुँचे शालीग्रामजी मारा तोरण तुलसी माता के संग रचाया ब्याह, शाही ठाठ बॉट से जीरन पहुँची ठाकुर जी की बारात

दुर्गाशंकर लाला भट्ट December 2, 2022, 8:40 pm Technology

जीरन। नयाखेड़ा गांव में भगवान श्री शालिग्राम जी के विवाह की तैयारियां जबरदस्त की गई समीप के गांव नयाखेड़ा से श्री विष्णु मंदिर से बारात का आना निश्चित हुआ बारात गांव नयाखेड़ा के ग्रामवासियों के वरिष्ठ धर्म प्रेमियों श्रद्धालु ने अपार उत्साह और उमंग के साथ भगवान के विवाह की तैयारियां की शाही ठाठ बाट से शाही घोड़ा बग्घी के साथ गांव में भव्य बिंदोरी निकाली। बारात 2 दिसंबर को गांव तालखेड़ा लेकर पधारें हजारों हजारों लोगों की उपस्थिति में भव्य बग्घी पर विराजित भगवान शालिग्राम जी की बारात सीमावर्ती गांव नयाखेड़ा से गांव तालखेड़ा के लिए निकली जिसमे पैदल पैदल हजारों महिला पुरुष बच्चे युवा बारात में शामिल हुए गांव कुछड़ोद में भी जगह जगह बारात का भव्य स्वागत किया गया उसके बाद बारात जीरन नगर में पहुँची तो बारात की अगवानी नगर परिषद के मुख्य द्वार पर नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, सी एम ओ ओमप्रकाश नागर व नगर के जनप्रतिनिधियों द्वार पुष्प वर्षा कर व आरती कर किया गया उसके पश्चात बारात का प्रतापगढ़ दरवाजा पर बाहेती परिवार के नारायण दास बाहेती व खुशी इंडेन गैस एजेंसी के अभिषेक राव द्वारा पूजा अर्चना कर स्वागत किया बाद में भगवान की बारात को नीमच रोड पर सगवारिया निवास पर विश्राम देकर बारातियों को भावपूर्ण स्वल्पाहार करा कर भगवान श्री ठाकुर जी को गहने पहनाकर पूजन आरती की बाद बारात गांव तालखेड़ा में पहुँची व वहां पहुंचने पर हजारों की संख्या में लोगों ने बारात का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जगह-जगह भगवान श्री के साथ बरात में बाराती बन पधारे हुए भक्तों का पुष्प वर्षा कर के भव्य अभिनंदन किया गया तालखेड़ा वासियों ने भी पलक पावड़े बिछाकर बारातियों का स्वागत किया वह उनके लिए जगह जगह शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई बारात पहुंचने पर गांव में ऐसा लग रहा था साक्षात भगवान के दर्शन लोगों को हो रहे हैं।

ठाकुर जी की जय जय कार के स्वर चारों तरफ गुंजायमान हो रहे थे गांव की धरती - आसमान जय जयकारों से गूंज उठी। भगवान शाही बग्गी पर विराजित थे बैंड बाजों के साथ ढोल नगाड़े डीजे की गूंज पर भला किसके पैर जमीन से थिरकते नहीं हर कोई नाच नाच रहा था । गांव की परंपरा अनुसार गांव के मुख्य द् चौराहे पर भगवान की बारात पहुंची वहां आयोजक परिवार व हजारों की संख्या में उपस्थित गांव वासियों ने बारात की अगवानी कर भव्य अभिनंदन किया बरात में पधारे हुए गांव नयाखेड़ा के प्रमुख वरिष्ठ जनों का साफे श्रीफल व माला पहनाकर स्वागत किया भगवान के साथ पूरी बारात को बधाई गई यहां का दृश्य तो सिर्फ जिन आंखों ने देखा है वही बयां कर सकती है गांव में भव्य बिन्दोली निकाली गई बारात माता तुलसी विवाह के आयोजक परिवार के यहां ठाट बाट से पहुंची जहां भगवान ने तोरण द्वार पर तोरण मारा जहां विवाह की सभी रस्मों के साथ माता तुलसी जी का ब्याह रचाया आयोजक परिवार द्वारा पूरे गांव के साथ हजारों की संख्या में विवाह में पधारे मेहमानों को पंगत बिठाकर भोजन प्रसाद ग्रहण करवाया ।

Related Post