Latest News

मंत्री सकलेचा के मुख्य आतिथ्य मे शा.कन्या उमावि रतनगढ़ मे मां सरस्वती के मंदिर एवं मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन सम्पन्न, शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश एवं ध्वजा चढ़ाई

निर्मल मूंदड़ा December 1, 2022, 9:54 pm Technology

रतनगढ़। संभवतः देश प्रदेश में लाखो रुपये खर्च कर किसी शासकीय विद्यालय में मां सरस्वती के भव्य मंदिर का निर्माण वह भी शिक्षकों के स्वयं के व्यय से बिना किसी राजनीतिक सहयोग के पहली बार हुआ है। जो शिक्षा के क्षेत्र में एक अद्भुत उदाहरण एवं दूसरों के लिए भी प्रेरणादायी है।

रतनगढ़ के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लाखों रुपए खर्च कर शिक्षकों के द्वारा बनाए गए नवनिर्मित मां सरस्वती के भव्य मंदिर का लोकार्पण एवं मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती कल्पना व्यास जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़, श्रीमती सुगना बाई गुर्जर अध्यक्ष न.प. रतनगढ़, डॉ. प्रेरणा ठाकरे राष्ट्रीय कवियित्री, श्याम गुर्जर अध्यक्ष प्रेस क्लब नीमच, श्रीमती निर्मला अग्रवाल पूर्व प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय नीमच, डॉ. सुरेंद्रसिंह शक्तावत प्राचार्य जाजू कॉलेज नीमच, विष्णु परिहार वरिष्ठ पत्रकार के विशेष आतिथ्य में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान प्रातः शुभ मुहूर्त में प्राचार्य रविंद्रसिंह राय, एवं पार्षद मनोहरलाल सोनी के द्वारा स्वर्ण कलश एवं ध्वजा चढ़ाई गई।

अतिथियों के द्वारा कन्या पूजन के पश्चात बालिकाओं ने संगीतमय मां सरस्वती वंदना नृत्य की प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीत 'हम करें राष्ट्र आराधन तन से मन से जीवन से,पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति को सभी ने सराहा।

कार्यक्रम संबोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री सकलेचा ने मां सरस्वती के मंदिर निर्माण पर सभी शिक्षकों को बधाई शुभकामनाएं दी।एवं आगामी सत्र में रतनगढ़ मे भी सर्व सुविधा युक्त 30 करोड़ बजट के सीएम राइस स्कूल की सौगात देने की घोषणा की। साथ ही कक्षा 11वीं मे अच्छे अंक लाने वाले सभी बालक बालिकाओं को लैपटॉप देने की भी घोषणा की।

प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एतिहासिक मंदिर निर्माण के लिए बधाई शुभकामनाएं देते हुए बालक बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने की सीख दी। कार्यक्रम के दौरान दोनों संकुल केंद्रों के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं स्टाफ सहित नगर के नागरिकों का भोजन प्रसादी भंडारे का कार्यक्रम भी रखा गया।

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य रविंद्रसिंह राय, प्राचार्य नटवरलाल छिपा,शिक्षकगण राजेंद्र व्यास, गोपाल छिपा, बालकृष्ण सोलंकी, सुरेश तावड, मंगल खटोड़, शिवप्रसाद आचार्य, दिनेश ठुमरिया, श्रीमती सुमन प्रजापत, श्रीमती जसोदा आर्य, श्रीमती संगीता सोनी, सत्यनारायण सोलंकी, अनिरुद्ध प्रजापति के द्वारा किया गया।

Related Post